नीति एवं योजना निर्माण में सांख्यिकी की भूमिका अहम: शर्मा

पाली जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 12वें सांख्यिकी दिवस पर हुआ आयोजन

पाली/राजस्थान। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा है कि देष के समुचित विकास के लिए नीति एवं योजना निर्माण में सांख्यिकी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है और आंकड़ों की शुद्धता पर ही बेहतर नीति निर्माण संभव है ।
वे शुक्रवार को पेंषनर भवन में प्रो. पी. सी. महालनोबिस के 126वें जन्मदिन पर आयोजित 12वें सांख्यिकी दिवस समारोह ”सरकारी सांख्यिकी में गुणवत्ता का आश्वासन” में बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे।
उन्होंन सरकार में सांख्यिकी प्रणाली, राज्य के बजट निर्माण व समीक्षा तथा राज्य आय निर्माण में सांख्यिकी विभाग के कार्य का महत्व बताया और कहा कि कुछ ही अंकों में आने वाले परिणाम के पीछे सांख्यिकी विभाग की बड़ी मेहनत छिपी होती है। उन्होंने कहा कि इस विभाग द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए धरातल स्तर पर आंकड़ों का संग्रहण कर उपलब्ध कराये जाने के फलस्वरूप ही योजनाओं का निर्माण संभव हो पाता है। इसके लिए आवष्यक है कि विभाग द्वारा समय परक, विष्वसनीय व गुणवत्तापूर्ण आंकडों का संकलन, विष्लेषण व प्रस्तुतीकरण किया जाए। सभी अन्य विभागों को भी चाहिए कि सांख्यिकी विभाग द्वारा चाहे जाने वाले आंकड़े समयबद्ध एवं शुद्ध रूप में प्रेषित करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयभानु चारण, एसडीएम महावीर सिंह ने भी सांख्यिकी कार्य के महत्व पर चर्चा की। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हरिष्चंद्र पारीक ने प्रो. पी.सी. महालनोबिस के जीवन पर प्रकाष डालते हुए सांख्यिकी, सांख्यिकी प्रणाली व सांख्यिकी विकास एवं आर्थिक नियोजन में उनके उल्लेखनीय योगदान के बारे में अवगत कराया। उन्होंने वर्तमान में राजस्थान में सांख्यिकी तंत्र व विभाग द्वारा किये गये अभिनव कार्यों की भी जानकारी दी।
इससे पूर्व जिला कलक्टर ने प्रो. पी.सी. महालनोबिस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। बांगड़ा काॅलेज में सहायक प्राचार्य डाॅ. विनीता अरोड़ा ने सांख्यिकी का महत्व एवं ”सरकारी सांख्यिकी में गुणवत्ता का आश्वासन‘‘ के संबंध में आंकड़ों के संग्रहण, संकलन एवं विष्लेषण को पारदर्षी व विष्वसनीय बनाने के संबंध में पी.पी.टी. के माध्यम से बताया। डाॅ. रामलाल मोहबारसा ने नीति निर्माण के क्षेत्र में सांख्यिकी के महत्व के बारे में चर्चा की। *कृषि उपनिदेशक जितेन्द्र सिंह शक्तावत, जिला उद्योग अधिकारी हरीष व्यास, सीपीओ रामदयाल राठौड़, के. एन. शर्मा एवं जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त सांख्यिकी कर्मचारी उपस्थित रहे।
दिनेश लूणिया, राजस्थान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *