बिहार- मझौलिय थाना क्षेत्र के सेनवरिया पंचायत स्थित 9 नम्बर वार्ड निवासी रामायण साह मारपीट को लेकर थाना में आवेदन देने आये घर वापस आने पर देखा कि उनके भाई केदार साह के झोपड़ीनुमा घर को आग लगा दी गयी है और मेरे घर मे लूटपाट की गयी है।इसकी सूचना मोबाइल पर मझौलिया पुलिस को दी गयी।आवेदक ने आवेदन में टेनी साह, उपेन्द्र साह, भगवान साह पिता रामेश्वर साह सभी सेनवरिया निवासी तथा राजकुमार शहनी, रामेश्वर साह आदि को आरोपित बनाया है सभी सेनवरिया वार्ड नम्बर 9 निवासी है।पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है ।वही सभी आरोपित घर छोड़ फरार है।आरोपितों का पक्ष प्राप्त नही हो सका है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट