ग़ाज़ीपुर। सिंगेरा गांव के सुरेश सिंह यादव उम्र 55 वर्ष को कासिमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसङी ग्राम सभा में बने ट्यूबेल पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। उनके पुत्र रमेश सिंह यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जबकि घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है ।उसे गाजीपुर से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। रमेश सिंह यादव ने बताया कि वह और उसका रिश्तेदार उमेश यादव पुत्र मोतीचंद यादव कटुहरा थाना रसड़ा जिला बलिया कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसंडी गांव सभा में बने ट्यूबेल पर अपने पिता के साथ मौजूद थे कि उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर सत्य प्रकाश यादव कुल्हाड़ी के साथ ट्यूबेल पर पहुंचे और इनकी पिता को गालियां देने लगे ।जब इनके पिता ने विरोध किया तो उसने इनके पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और वहां से फरार हो गया ।तुरंत वह और उनके रिश्तेदार उनके अपने पिता को चिकित्सा हेतु ले गए। तहरीर में बताया गया कि इस पूरे घटनाक्रम को षड्यंत्र रचने वाला ओम प्रकाश यादव निवासी बेलसङी है ।प्रभारी थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनको जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट