जालौन ग्राम बबीना की रहने वाली एक महिला शिवकान्ति उम्र लगभग 65वर्ष, आज सुबह बकरी चराने के लिए खेत जा रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। घटना बबीना इंटर कॉलेज के सामने की है। लेकिन ग्रामीणों ने चालक को भागने से पहले ही दबोचकर कदौरा थाना पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके चलते घायल को एंबुलेंस द्वारा कदौरा सीएससी में भर्ती कराया गया परन्तु हालत को गंभीर देखते हुए फौरन उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। बता दें कि टक्कर मारने वाला वाहन, अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
जालौन से अभिषेक कुशवाहा