मध्यप्रदेश /शाजापुर- हाइवे पर एक बार फिर से चलते वाहनों से सामान उतारने वाली गैंग सक्रिय हो गई है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि मक्सी से शाजापुर के बीच में तीन वाहनों में से अज्ञात बदमाशों ने सामान उतार लिया। इसमें से दो वाहन चालकों ने तो पुलिस को शिकायत की, जबकि एक वाहन चालक बगैर शिकायत के अपने वाहन को लेकर चला गया। पुलिस ने मामले में शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू की है। मिनी बस में सवार होकर इंदौर से गुना शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे खंडेलवाल परिवार के करीब 21 सदस्य जिसमें महिला, पुरुष और बच्चें शामिल थे इनके वाहन पर नैनावद से शाजापुर के बीच बदमाशों ने धावा बोल दिया।
– गौरव व्यास ,शाजापुर