बिजनौर/ शेरकोट – नेशनल हाईवे 74 पर स्थित खो बैराज में एक युवक का शव गेट नंबर 5 पर तैरता हुआ उस समय दिखाई दिया जब नगर के कुछ लोग मॉर्निंग वॉक के लिए खो बैराज पर टहलने गए हुए थे। उन्होंने शब को तैरते हुए देखा जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे एसआई रामकुमार महबूब अली शमशेर अली जफरुद्दीन पवन राणा आदि घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने नगर के समाज सेवी मोहम्मद फुरकान और मोहम्मद आफताब के द्वारा लाश को बाहर निकलवाया। लाश की शिनाख्त यासीन पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला से खान नहटोर के रूप में हुई। मृतक के तीन भाई थे फहीम अजीम जीशान मृतक के बड़े भाई रहीम ने 3 दिन पूर्व रामनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी मृतक के चार पुत्र थे मृतक के भाई फहीम ने बताया कि मृतक उधार के पैसे लेने के लिए घर से रामनगर को गए थे परंतु वापस नहीं लौटे जिससे फहीम ने गुमशुदगी की रिपोर्ट रामनगर में दर्ज कराई लेकिन शुक्रवार की प्रातः 6:00 बजे पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि यासीन का शव शेरकोट खो बैराज में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
– रिपोर्ट दिनेश शर्मा विकार अंजुम