तेन्दूखेड़ा/मध्यप्रदेश- नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14-15 में चारों तरफ गंदगी का आलम बिखरा पड़ा है वार्डों में सफाई व्यवस्था चौपट है जो केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत को पलीता लगा रही है इसके बाद भी नगर परिषद के जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं वार्ड के लोगों ने बताया कि नालियों की सफाई नहीं होने से नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है गंदे पानी के बीच से लोग आवाजाही कर रहे हैं गंदगी की बदबू से आसपास के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है गंदगी होने के कारण मच्छरों और जीवाणुओं की संख्या बढ़ रही है जिसके कारण लोगों को गंभीर बीमारी होने की संभावना है वार्ड के लोगों ने बताया कि बीते कई महीनों से नाली की सफाई नही हो रही है जिससे नालियों का गंदा पानी वार्ड की सड़कों पर बह रहा है सड़क में गंदगी होने से राहगीरों को दिक्कत होती है हल्की बारिश होने पर सड़कों पर गंदगी और हो जाती है वार्ड के लोगों ने बताया कि नगर परिषद के जिम्मेदार लोगों से गंदगी हटाने की शिकायत की गई है। इसके बाद भी नालियों और सड़कों पर बिखरी गंदगी की सफाई नहीं कराई गई है जिसके बाद वार्ड के लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और नगर परिषद के अधिकारियों से शिकायत कर वार्डों में बिखरी पड़ी गंदगी की सफाई कराने और जिम्मेदार लोगों की निरंकुशता बताई है । इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ से बात करनी चाही तो उन्होंने अपना फोन उठाया नहीं ।
-विशाल रजक तेन्दूखेड़ा जिला दमोह , मध्यप्रदेश