वाराणसी-मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लखनपुर स्थित 34 वाहिनी पीएसी बैष्णो नगर कालोनी का रास्ता मनबढ़ दबंगों द्वारा अवरुद्ध किये जाने से क्षुब्ध ग्रामीणों का सब्र आज फुट पडा और जमकर विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन का इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराने की गुहार लगाई जिससे अवरुद्ध रास्ता खुल सके और कालोनी वासी आ जा सके।बताया जाता है की लखनपुर गाँव स्थित बैष्णो नगर कालोनी में विगत तीस वर्ष पूर्व राम किंकर तिवारी ने स्वर्गीय छेदी लाल पत्नी उषा देवी से आराजी नम्बर 11 रकबा 70 डिसमिल की रजिस्ट्री कराकर उसमे मकान बनाकर रहने लगे थे।रजिस्ट्री में बकायदे स्टाम्प पेपर पर सार्वजनिक रास्ता 16 फिट लोगो को आने जाने के लिए दी गयी थी।जिससे लोग आ जा रहे थे गत कुछ वर्ष पूर्व कालोनी के दबंग मनबढ़ विनोद सिंह जो यूपी पुलिस में कार्यरत है व विश्वनाथ सिंह ने जबरदस्ती लोगो के आवागमन के रास्ते पर ईट का ढेर,कूड़ा करकट फेंककर रास्ता अवरुद्ध कर दिए है।जिसके लिए ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सदर,प्रमुख सचिव के साथ मंडुआडीह थाना को भी पत्राचार के माध्यम से समस्या का हल कराने के लिए गुहार लगायी थी लेकिन शासन-प्रशासन व राजस्व टीम के उपेक्षा के कारण इस समस्या का निस्तारण अभी तक नही निकाली गयी।जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने आज कालोनी के सामने सड़क पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किये।वही आराजी नम्बर 10 में रजिस्ट्री कराये लोगो को भी आने जाने का एक मात्र वही रास्ता है जिस पर दबंगों का कब्जा कायम है।दबंगों के आगे शासन-प्रशासन व राजस्व टीम बौना साबित होती नजर आ रही है।रास्ता बन्द होने का विरोध जब ग्रामीण करते है तो विपक्षी लोगो ने मारपीट गाली गलौज करने पर भी आमदा हो जाते है।तीस वर्ष बीतने को है परन्तु अभी तक किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा इस कालोनी में सड़क निर्माण आज तक नही करायी गयी जिससे लोगो में काफी आक्रोश ब्याप्त है।वही कालोनी वासियो ने प्रदर्शन के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया है।वही विपक्षी विनोद से बात करने पर उन्होंने हीलाहवाली करने लगे।प्रदर्शन करने वालो में रंजू देवी, सुनीता, जयप्रकाश, ओमप्रकाश,रामजी,ममता पाण्डेय, काजल,आशा देवी,बोधि देवी इत्यादि लोग रहे।
– जंसा से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट