बिहार – एम जी पब्लिक हाई स्कूल मझौलिया 2009 से लगातार मैट्रिक परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट देता आ रहा है जिसमें 90% अधिक बच्चे हमेशा प्रथम श्रेणी से पास होते रहे हैं ।इस साल कुल 44 बच्चे मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए जिसमें जिसमें 37 बच्चे प्रथम 6 द्वितीय और 1 तृतीय श्रेणी से पास हुए।विघालय के संचालक ने कहा कि
मैं उन सभी बच्चों को शुभकामनायें देता हूँ तथा उनके अभिभावकों को धन्यवाद देता हूँ कि उनके सहयोग से ही हम बेहतर नतीजा दे पा रहे हैं ।रंजय कुमार ने विधालय में सबसे अधिक 388 अंक प्राप्त किया है।
अब्दुल्लाह उर्फ अर्शद सर्हदी जिला सचिव प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन सह व्यवस्थापक एम जी पब्लिक हाई स्कूल मझौलिया अपने सभी शिक्षकों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ कि उनके प्रयास ने विधालय का नाम हमेशा रौशन किया है वही रंजय कुमार ने बिद्यालय का नाम रौसन किया रंजय ने बताया कि मैं नेवी में जाना चाहता हूँ और देश का नाम रौशन करना चाहता हूँ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट