बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट में पूर्व की अपेक्षा इस साल सुधार देखने को मिला है। इस साल के नतीजों में पिछले साल की अपेक्षा लगभग 19% ज्यादा विद्यार्थी सफल हुए हैं। इंटर की तरह मैट्रिक में भी रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है। पहले 3 स्थान पर 4 छात्राएं रही है, यह चारों सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्राएं हैं। भागलपुर की रहने वाली प्रेरणा राज टॉपर बनी है, इसको 457 अंक मिले हैं, दूसरे स्थान पर प्रज्ञा और शिखा कुमारी रही है, इन इन दोनों को 454 अंक प्राप्त हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें प्रज्ञा मोतिहारी और शिखा नवादा जिला की रहने वाली है। तीसरे स्थान पर नवादा जिला की ही रहने वाली अनुप्रिया कुमारी जिसको 452 अंक प्राप्त हुए हैं। हलांकि टॉप टेन में इस बार कुल 23 विद्यार्थी शामिल हो गए हैं। इन कुल विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या 9 है, बाकी लड़के हैं। इन 23 विद्यार्थियों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16 छात्र हैं। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि बिहार बोर्ड की ओर से मंगलवार ने जारी मैट्रिक रिजल्ट में 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। इस तरह से देखा जाए तो पिछले साल की अपेक्षा 18.77 प्रतिशत ज्यादा छात्र पास हुए हैं। यानी पिछले साल की अपेक्षा है लगभग 19% छात्र इस साल सफल हुए है पूरे बिहार में इस बार 17 लाख 58 हजार 997 परीक्षार्थी शामिल थे। जिसमें 12 लाख 11 हजार 617 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। आगे बताना चाहते हैं 28 जून से स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है जो असंतुष्ट विद्यार्थी हो, जिनको लगता हो, कि उसने पढ़ाई की थी, लेकिन रिजल्ट अच्छा नहीं हुआ। इसलिए वह 28 जून से 2 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने कॉपी की जांच करवा सकते हैं।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट