रब ने बना दी जोड़ी: 3 फिट से कम है दोनों की हाइट,दूल्हा34 इंच और दुल्हन 33 इंच

गोरखपुर- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले भी हुई अनोखी शादी। ‘कहते हैं जोड़ियां ऊपरवाला बनाकर भेजता है!’ यह जोड़ी इसका एक उदाहरण है। 2.83 फिट के 44 वर्षीय डॉ. सुनील पाठक और 2.75 फिट की सारिका मिश्रा (36) ने सोमवार को 7 फेरे लिए। संस्कृत से पीएचडी सुनील और ग्रेजुएट सारिका की फैमिली उनकी शादी के लिए लंबे समय से परेशान थे।
सारिका गोरखपुर के प्रज्ञा कॉलोनी रानीबाग निवासी स्व. भगवती प्रसाद मिश्रा और ऊषा देवी की बेटी हैं। बेटी के जन्म पर फैमिली खुश थी। लेकिन जैसे-जैसे सारिका बड़ी होती गई, तो उसकी हाइट न बढ़ने से सब परेशान रहने लगे। उम्र बढ़ने के साथ ही उसकी शादी की चिंता सताने लगी थी।
उधर, गोरखपुर के विशुनपुरा गांव के रहने वाले विश्‍वनाथ पाठक और कैलाशी देवी का भी यही हाल था। हालांकि, सुनील को यकीन था कि उनके लिए भी ईश्वर ने कोई जोड़ी बनाकर भेजी होगी।
इस अवसर पर लड़की की भाभी चन्‍द्रप्रभा और बहन रीता ने कहा, ‘आज हम सब बहुत खुश हैं। सुनील के भाई कृष्णानंद की उम्मीद टूट चुकी थी। लेकिन अब वे कहते हैं कि सच में ईश्वर ने सबके लिए लाइफ पार्टनर बनाकर भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *