जलनिगम का मोटर जला 48 घण्टे से जलापूर्ति ठप:ग्रामीणों में हाहाकार

वाराणसी/जंसा -प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अंतर्गत हाथी बरनी(चौखंडी)ग्राम समूह पेयजल योजना इस समय कमीशन खोरी का शिकार हुआ है एक माह में तीन बार मोटर जलने से लगभग पचासो गाँवों की जलापूर्ति ठप हो जाने से ग्रामीणों के बीच पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है।क्षेत्रीय आपरेटरों के मनमाने तरीके से काम करने के सिलसिले से ग्रामीण त्रस्त है।यह ही नही ज्ञात हो की विगत 18 मई को भी जल निगम की मोटर जली थी जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने बाल्टी लोटा व लाठी डंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किये थे तब जाकर विभाग के लोग जागे और जल निगम की जली मोटर को बदलकर नयी मोटर लगाकर जलापूर्ति बहाल करायी थी परन्तु नयी मोटर भी एक माह नही चल सकी 48 घण्टे से मोटर जलने से जलापूर्ति ठप है जिससे ग्रामीणों में पेयजल के हाहाकार मचा हुआ है।खास बात यह है की जलनिगम पर एक भी सीयूजी नम्बर तक नही है जिससे ग्रामीण फोन कर जानकारी ले सके।वही जब क्षेत्रीय आपरेटरों के पर्सनल मोबाईल पर फोन कर जानकारी लेने की प्रयास की जाती है तो वह लोग कहासुनी,मारपीट करने तक आमदा हो जाते है।वही जब आज जलापूर्ति ठप होने की समाचार संकलन करने पहुँचे एक चैनल के संवाददाता ने जानकारी लेनी चाही तो उनके साथ जल निगम पर तैनात आपरेटर गोपाल सिंह ने अभद्र ब्यवहार करते हुए खामियाजा भुक्तने तक की भी धमकी दे डाली और तो और क्षेत्रीय आपरेटरों की तैनाती जलनिगम पर होने के वास्ते मनमाने तरीके से काम करने पर तुले रहते है इनको किसी भी अधिकारी का डर भय नही वही दूसरे पम्प हॉउस पर आज तक कोई भी आपरेटर तैनात नही रहता है अंदर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है।इस बाबत अधिशासी अभियन्ता राजेश सिंह का कहना है की यदि आपरेटर अभद्र ब्यवहार किया है तो जॉच कर उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी रही बात मोटर जलने की तो जल्द से जल्द मोटर लगवाकर जलापूर्ति 2 दिनों के अंदर बहाल करा दी जायेगी।

रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *