बिजनौर- अंतराष्ट्रीय चौथे योग दिवस के अवसर पर जहां पूरे भारत सहित अन्य देशों में योग किया जा रहा है।वही जनपद बिजनौर के नेहरू स्टेडियम में योग दिवस के अवसर पर प्रभारी और ऊर्जा मंत्री की अगुवाई में दीप जलाकर योग दिवस की शुरुआत की गई।योग को लेकर सुबह 5 बजे से ही नेहरू स्टेडियम में लोग पहुँचने लगे।इस अवसर पर डीएम बिजनौर और बिजनौर सांसद भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार बिजनौर के नेहरू स्टेडियम में आज सुबह 7 बजे प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दीप जलाकर योग दिवस का शुभारंभ किया।इस मौके पर डीएम अटल रॉय और बिजनौर सांसद भारतेंद्र सिंह भी मंच पर प्रभारी मंत्री के साथ मौजूद रहे।नेहरू स्टेडियम में 20 हज़ार लोगो के योग करने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।पानी की बोतल और शौचालय की भी व्यवस्था स्टेडियम में की गई।योग दिवस के अवसर पर सुबह से ही लोग योग करने के लिये स्टेडियम में पहुँचने लगे।पूरे स्टेडियम को योग करने के लिये कारपेट लगाकर लोगो को योग करने के लिये तैयार किया गया है।योग दिवस के अवसर पर बच्चो सहित सभी लोगो ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।
-बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट