शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर सुबह भारी संख्या में लोगों ने मैदान मे पहुंचकर योग किया। ओसीएफ ग्राउंड में हुए योगा दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने इसका शुभारम्भ किया वही योग मे भाग भी लिया। इस दौरान प्रशासन के सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी एनसीसी कैडिट के अलावा सैनिकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है। इसके साथ ही सैनिकों की टीम में मलखम के जरिए योगा करने के अपने जौहर दिखाएं जिसको देखकर लोगों दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए। इस भव्य कार्यक्रम में योग गुरु ने कार्यक्रम में आए हजारों लोगों को योग ही नहीं सिखाया बल्कि उन्हें योग के लाभकारी टिप्स भी दिए।
– अंकित कुमार शर्मा,शाहजहांपुर
