बरेली- आज भाजपा कार्यकर्ता पर फर्जी मुकदमे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घिराव किया। सूचना पर भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल भी थाने पहुँच गए।
जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता पर फर्जी मुकदमे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज सुभाष नगर थाने का घेराव किया। जिसकी सूचना विथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को जब मिली तब वह भी थाने पहुँच गए।
विधायक के थाने पहुचने की सूचना पर मौके पर एएसपी भी पहुँचे ।बातचीत के बाद एएसपी ने आश्वासन दिया कि वह आज ही फर्जी मुकदमे को ख़त्म कर देंगे।आश्वासन पर भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश ठंडा हुआ। इस दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि वह हर कार्यकर्ता के साथ हर समय खड़े है।विधायक जी की इस उदारता ने आज कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया।
भाजपा कार्यकर्ता पर फर्जी मुकदमे को लेकर भाजपा विधायक पहुंचे थाने
