मीरजापुर-उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत व स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से प्रेरणा कैंटीन खोली जा रही है। अब तक पूरे जिले में कुल 15 स्थानो पर प्रेरणा कैंटीन का सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है।यह ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत व स्टार्ट-अप मिशन के अंतर्गत उद्यमिता कार्यक्रम के सहयोग से आज केंद्रीय मंत्री व सूबे की महिला सांसद अनुप्रिया पटेल ने कैंटीन का शुभारंभ किया।जिससे लोगो को रोजगार मिलेगा जिससे जिले का विकास होगा।विकास के पथ पर चलते हुए केंद्रीय मंत्री ने उदघाटन किया जिस पर मौजूद लोगों ने उनका अभिवादन भी किया।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
केंद्रीय मंत्री ने किया प्रेरणा कैंटीन का उदघाटन
