जल्द होगा प्रेस भवन का निर्माण: सांसद राघवलखन पाल

सहारनपुर- आज सहारनपुर के सांसद राघव लखनपाल भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सम्पर्क से समर्थन अभियान के अन्तर्गत जिले के वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज के आवास पर पहुंचे। वंहा पर उन्होने केन्द्र सरकार द्वारा पिछले चार सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व में किए गये महत्वपूर्ण कार्यों व देश में किए गए विकास कार्यों की चर्चा की व वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज को इससे सम्बन्धित एक पत्रक भी सौंपा। आपको बता दें कि आजकल भाजपा के नेताओं ने अलग अलग अपने अपने जिले में 25-25 महत्वपूर्ण व्यक्तियों को चुनकर उनके घर जाकर सम्पर्क से समर्थन अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के अन्तर्गत सांसद राघव लखन पाल द्वारा चुने गये अपने 25 विशिष्ट व्यक्तियों में से एक वरिष्ठ पत्रकार अनिल भरद्वाज के आवास पर जाकर सांसद राघव लखन पाल ने सम्पर्क से समर्थन अभियान के अन्तर्गत उनसे मुलाकात की।

सम्पर्क से समर्थन अभियान के अन्तर्गत पहुंचे सांसद राघवलखन पाल से पत्रकारों की समस्याओं पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज ने विस्त्रत चर्चा की। सांसद राघवलखन पाल ने विश्वास दिलाया कि वह पत्रकारों के हित के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगें। सांसद ने कहा कि वह आज ही जिलाधिकारी से वार्ता कर जल्द ही एक प्रेस भवन सहारनपुर के पत्रकारों को आबंटित करवाने का प्रयास करेंगे।
-तसलीम अहमद ,हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *