पिंडरा/वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर फूलपुर बाजार के उत्तरी छोर पर रविवार की भोर में एक सीमेंट लदी ट्रक के बीच सड़क पलटने से चार घण्टे से अधिक समय तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा।
बताया जाता है कि उक्त मार्ग के किनारे विन्दा मोड़ के पास से एक ट्रक सड़क बनाने वाली कंपनी का सीमेंट लेकर रविवार को भोर में 4 बजे कही जा रहा था ।तभी चालक को नीद आ गई और एक बरगी ट्रक का एक पहिया सड़क के किनारे गड्ढे में चला गया।इतने में अचानक ड्राइवर ने स्ट्रेरिंग घुमाई जिससे ट्रक असन्तुलित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गई।जिससे रास्ता जाम हो गया। उसके बाद दोनों छोर पर चार किमी लम्बी लाइन वाहनों की लग गई।कुछ वाहन गांव के रास्ते गंतब्य को रवाना हो गए।
वही सूचना पर पहुँचे प्रशिक्षु आईपीएस डॉ कौस्तुभ ने क्रेन की मदद से किसी तरह सुबह 7 बजे रास्ता साफ कराया लेकिन आवागमन सुबह 9 बजे सामान्य हो पाया।जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जिसके चलते कई लोगों के ट्रेन जहाँ छूट गई वही दर्ज़नो अभ्यर्थियों की परीक्षा भी छूट गई। अभ्यर्थियों में परीक्षा छूटने को लेकर आक्रोश ज्यादा दिखा।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल