लखीमपुर-लखीमपुर खीरी जिले में एक बार फिर एक मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया है जिसके चलते जिले में हड़कम्प मच गया है जी हाँ जहां हमारे देश में लड़कियों को देवी का दर्ज दिया गया है और लोग उनकी पूजा भी करते हैं पंरतु कुछ लोग अपनी हवस को मिटाने के लिये न की केवल इनके साथ दुष्कर्म करते हैं बल्कि उसके बाद इनकी हत्या भी कर देते हैं और ऐसा ही एक शर्मनाक मामला लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली निघासन के के गांव बेलहापुरवा मे आया है जहां पर एक सात वर्ष कि मासूम लडकी कि दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई जी हां आपको बता दे
की यहां पर एक सात वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है!
जिसकी जानकारी होने पर उस मासूम के परिजनो में कोहराम मच गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है उधर लड़की के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी लड़की कल रात को 12:00 बजे घर से गायब हो गई हमने सोचा कि लड़की सोच को गई होगी काफी देर तक वापस न आने पर हमने रात में ही इधर उधर खोजने की कोशिश की पर कोई पता नहीं चल पाया बीती शाम करीब 5:00 से 5:30 बेल्हापुरवा निवासी एक महिला के द्वारा पता चला कि गांव निवासी बंशी लाल के खेत मे किसी लड़की का शव पड़ा हुआ है ।जिसके बाद वह मौके पर पहुचे तो वहां और कोई नहीं बल्कि उसके बेटी लाश थी ।साथ ही लड़की के पिता का अरोप है कि गाव के ही छोटे लाल पुत्र संभ्भर( 21)ने मेरी लड़की की हत्या कर दी है
उधर ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिलने पर मौके पर एस ओ संजय कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है फिलहाल शव का
पांच नामा भरकर पी एम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…