वाराणसी/ सेवापुरी-जंसा थाना क्षेत्र के पचवार गाँव में बीती रात फ्लोर डीजे पर गाना को लेकर ग्रामीणों में हुई मारपीट में एक घायल।बताया जाता है की सेवापुरी के पचवार गाँव में बीती रात जयप्रकाश जायसवाल के पुत्री अंजू की शादी थी जिसमे फ्लोर डीजे लगा था और गाने पर सब ग्रामीण घर वाले नाच रहे थे की उसी बीच जनरेटर का तेल खत्म हो गया और डीजे बन्द हो गया ।डीजे बन्द हो जाने से तिलमिलाए ग्रामीण डीजे संचालक राहुल और उसके हेल्पर मोफत लाल की पिटाई कर दिए।पिटाई में डीजे संचालक राहुल को चोटेे आयी आनन फानन में लोग उसे पास के नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज हेतु ले गए।इसी बीच किसी ने मारपीट होने की सुचना जंसा पुलिस को दे दी।जंसा पुलिस ने सुचना मिलतेे ही तत्काल पचवार गाँव पहुँची तभी पुलिस को आते देख हमलावर भाग निकले।पुलिस ने डीजे के हेल्पर मोफत लाल व एक हमलावर बल्लू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वही जंसा एसओ हेमन्त सिंह का कहना रहा की हल्की मारपीट हुई है।सुलह समझौता करा दिया जायेगा।
रिपोर्टर-:चंद्रभान सिंह कपसेठी