नवाबगंज, बरेली। सितारगंज हाईवे पर निर्माणाधीन पुल के पास शुक्रवार शाम रील बनाते समय बड़ा हादसा हो गया। पुल पर लगी सपोर्ट वॉल अचानक गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रिछोला किफायतुल्ला निवासी मोहम्मद फैजान (22) गांव में ही नाई की दुकान चलाता था। शुक्रवार शाम करीब साढे चार बजे वह अपने दोस्त अनुज के साथ सिजौलिया गांव के पास निर्माणाधीन पुल पर रील बनाने पहुंचा था। फैजान पुल के किनारे लगी सपोर्ट वॉल के ऊपर खड़ा होकर वीडियो बनवा रहा था, जबकि अनुज मोबाइल से रील रिकॉर्ड कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने और सपोर्ट वॉल के अचानक खिसकने से फैजान नीचे खेत में गिर पड़ा। हादसे के साथ ही पुल के किनारे लगी तीन भारी सपोर्ट वॉल उसके ऊपर आ गिरी। जिससे वह बुरी तरह दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हाइड्रा मंगवाकर सपोर्ट वॉल हटवाई और युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। गमगीन परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को अपने साथ घर ले गए। सूचना पर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल की। युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव
