बरेली। साइबर ठगों ने अलग-अलग तरीके से आईटीबीपी जवान समेत तीन व्यक्तियों को 6.92 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस मामले मे इज्जतनगर, प्रेमनगर और कैंट थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। आईटीबीपी बुखारा कैंप में तैनात हेड कांस्टेबल गजानन यशवंत मैंद महाराष्ट्र के जिला चंद्रपुर में तहसील ब्रह्मपुरी के गांव रानबोथली के निवासी हैं। सात दिसंबर को एक व्यक्ति ने उन्हें 75 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज भेजा और फिर कॉल करके गलत ट्रांसफर होने की जानकारी देकर रकम वापस मांगी। वह उसकी बातों में आ गए और यूपीआई के जरिये दो बार मे 75 हजार रुपये उसे भेज दिए। इसके बाद उन्होंने खाता चेक किया तो ठगी की जानकारी हुई। उन्होंने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रेमनगर थाने मे बृजलोक कॉलोनी निवासी मुरली मनोहर अग्रवाल ने 3.29 लाख रुपये ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके पास पीएनबी वन एप के एक्टिवेशन का मैसेज और उसके बाद एक कॉल आई। उसने सारी डिटेल लेने के बाद उनके खाते में मौजूद रकम और फिक्स डिपॉजिट तोड़कर यह रकम उड़ा ली। साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इज्जतनगर में नगरिया कलां निवासी मो. जाफर ने 2.88 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि साइबर ठग ने 24 जनवरी को यह रकम आरटीजीएस के जरिये उनके खाते से ट्रांसफर कर ली। उन्होंने बैंक में शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है।।
बरेली से कपिल यादव
