फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे संदिग्ध परिस्थितियों में कई दिनों से गायब चल रहे युवक का शव अपने ही गांव मे बंद पड़े मकान मे कमरे मे लटका पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा व आवश्यक कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के ग्राम ढकनी निवासी 45 वर्षीय महिपाल कश्यप गोलगप्पे का ठेला लगाता था उसके दो भाई गांव ढकनी मे ही रहते हैं। लेकिन महिपाल वर्तमान मे परिवार के साथ पीलीभीत के बीसलपुर मे रहने लगा था। जानकारी के अनुसार महिपाल गांव में स्थित अपने हिस्से की लगभग 8 बीघा जमीन बेचने को था। इसको लेकर उसने गांव में कई लोगों से जिक्र भी किया था लेकिन किन्हीं कारणों से जमीन का सौदा नही हो पा रहा था। वही पत्नी उक्त जमीन को जल्दी से जल्दी बेंचने को कह रही थी इसको लेकर आपस मे तनाव भी रहता था। इसी तनाव के माहौल मे महिपाल कई दिन पहले बीसलपुर से अपने गांव वाले मकान पर चला आया। यहां एक कमरे मे उसका शव फंदे पर झूलता मिला। आश्चर्य की बात यह रही कि पति के घर वापस न पहुंचने पर भी कई दिन तक पत्नी ने उसकी खोजबीन के प्रयास नहीं किए। सोमवार को पत्नी ने गांव के निवासी महिपाल के एक मित्र को फोन कर बताया उसका पति कई दिनों से घर नही आया है तब उक्त व्यक्ति ने महिपाल के घर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था काफी देर खटखटाने पर भी दरवाजा नही खुला तो उसे संदेह हुआ। किसी तरह उसने दरवाजा खोला तो महिपाल का शव फंदे पर झूल रहा था। शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। शव से बुरी तरह दुर्गंध आ रही थी। ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर राधेश्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतरवाया। मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी एक पुत्री व दो पुत्र छोड़ गया है।।
बरेली से कपिल यादव
