भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, गोशाला भेजे जाएं छुट्टा पशु

आंवला, बरेली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से गुजरी। ट्रैक्टर यात्रा तहसील मुख्यालय पर समाप्त हुई। जहां एसडीएम विदुषी सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सभी फसलों पर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किए जाने, एमएसपी की कानूनी गारंटी देने, गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने, विजली संशोधन विधेयक 2025 को वापस लेने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, खेती के लिए मुफ्त बिजली देने किसानों और मजदूरों की पूर्ण कर्जमाफी करने, खाद की कालाबाजारी पर रोक, उर्वरक सब्सिडी की बहाली, प्राकृतिक आपदाओं के लिए विशेष राहत पैकेज और पारदर्शी फसल बीमा योजना लागू करने की मांग की गई। महासचिव चौधरी शिशु पाल सिंह, पंकज शर्मा, महाराज सिंह यादव किसान मौजूद रहे। वही आंवला मे छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने मंगलवार को तहसील में प्रदर्शन किया और प्रशासन से पशुओं को गोशाला मे भिजवाने की मांग की। मंगलवार को मुसराह गांव के तमाम किसान तहसील पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। किसानों एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में काफी छुट्टा गोवंश घूम रहे हैं और फसल उजाड़ रहे हैं। ग्रामीण रातभर जागकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं। उन्होंने गोवंश को गोशाला में संरक्षित करवाने की मांग की। सुरेश सिंह, शेखर चौहान, रोहतास सिंह, पंकज सिंह, राजीव सिंह, अनिलसिंह, सुमित, अमित, विलियम, पिंकू चौहान आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *