बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा स्थित तुलसीदास किलाचंद इंटरमीडिएट कॉलेज मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व छात्रों ने 22 सीलिंग पंखे दान किए। यह पहल कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है। इस अवसर पर पूर्व छात्र एडवोकेट यशेंद्र सिंह, एडवोकेट धारा सिंह और हलेन्द्र कुमार मौजूद रहे। इनके साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सक्सेना, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने पूर्व छात्रों के इस सहयोग की सराहना की और इसे दूसरों के लिए प्रेरणादायक बताया। पूर्व छात्रों ने भविष्य में भी कॉलेज को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कॉलेज प्रशासन ने पूर्व छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह का सहयोग संस्थान और विद्यार्थियों के हित में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होता है।।
बरेली से कपिल यादव
