बरेली। फाइव डे वर्किंग की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल की। बरेली में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। संगठन के जिला संयोजक कॉमरेड नवींद्र कुमार ने कहा कि पिछले 18 माह पूर्व बैंक प्रबंधन संगठनों तथा अधिकारी-कर्मचारी संगठनों की पूर्ण सहमति से तैयार ड्राफ्ट सरकार को सौंपा जा चुका है, फिर भी भारत सरकार अब तक मुहर नहीं लगा पाई है। कर्मचारियों के हितों के साथ ये लापरवाही है। अध्यक्ष कॉमरेड पीके माहेश्वरी ने कहा कि सरकार के जनविरोधी रवैये के खिलाफ संगठन पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ संघर्ष कर रहा है। हमने पहले भी जायज मांगों को संघर्ष के बल पर हासिल किया है, ये लड़ाई जारी रहेगी। उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते हमारी न्यायसंगत मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो बैंक कर्मचारी मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता अपनाने को विवश होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। गीता शान्त ने कहा कि यह सरकार लगातार सरकारी कर्मचारियों का शोषण कर अपनी जनविरोधी नीतियां थोप रही है। कर्मचारियों की जायज मांगों को जानबूझकर अनसुना किया जा रहा है। केनरा बैंक अधिकारी संघ की रश्मि शर्मा ने कहा कि अब बैंक कर्मियों का शोषण और अधिक सहन नहीं किया जाएगा। जब तक पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग पूरी नहीं होती, यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान भूपेंद्र कुमार, मनोज कुमार, पूजा कौशल, विकास कुमार, राजेंद्र शर्मा, आशीष शुक्ला, मुनीश बाबू, अमित कुमार, अशद अली, सोनम शर्मा, गेंदन लाल, बीडी सिंह, अरविंद आनंद आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
