इस्तीफा देने वाले सिटी मजिस्ट्रेट का बड़ा आरोप, कहा- डीएम आवास मे मुझे बनाया बंधक

बरेली। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को दिन में इस्तीफा दिया तो शाम को जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। वह शाम को डीएम आवास पहुंचे। जब बाहर निकले तो अलंकार अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि उन्हें डीएम आवास में बंधक बनाकर रखा गया। लखनऊ से डीएम के पास किसी का कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपशब्द कहे। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने बरेली आवास छोड़ दिया। उन्होंने आवास छोड़ने का कारण भय और असुरक्षा बताया। उन्होंने डीएम द्वारा बंधक बनाए जाने का आरोप दोहराया और हाईकोर्ट जाने का संकेत दिया। आरोपों को जिलाधिकारी ने सिरे से खारिज किया: डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि कहा-यूजीसी नियमों और हालिया घटनाक्रम पर बातचीत के लिए वो खुद डीएम आवास आए थे।डीएम अविनाश सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि यह आरोप तथ्यहीन और भ्रामक हैं, जिनका जमीनी हकीकत से कोई संबंध नहीं है। वहां एडीएम, एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सभी की उपस्थिति में कॉफी टेबल पर सौहार्दपूर्ण और शांत वातावरण में चर्चा हुई। किसी प्रकार का दबाव, रोक-टोक या अनुचित व्यवहार नही किया गया। राज्य सरकार शंकराचार्य जी को परेशान कर रही है: बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि राज्य सरकार शंकराचार्य जी को परेशान कर रही है, और आठ दिनों से वह धरने पर बैठे हैं और उन्हें माघ मेले के दौरान ‘स्नान’ करने से रोका गया है।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *