बरेली। देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को किसान मजदूर कल्याण सेवा समिति की ओर से जिला कार्यालय, रामपुर गार्डन, बरेली में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एम. एल. मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्री कपिल मल्होत्रा, नगर अध्यक्ष श्री योगेश मल्होत्रा, युवा जिलाध्यक्ष श्री देवांश मल्होत्रा, नगर उपाध्यक्ष श्री अभिषेक गंगवार, जिला प्रभारी श्री राहुल पटेल, जोन मीडिया प्रभारी डॉ. पंकज खटवानी, मंडल प्रभारी श्री नरेश पांडेय, लव्य खटवानी, मुस्तफा, इबादत, नगमा, ध्रुव कुमार, रमेश कुमार, राजेंद्र अग्रवाल, फ़हीम ताज बैंड, डॉ. प्रदीप, राजेश, हेमंत, बृजेश चंद्र शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थितजनों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली। वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान मजदूर कल्याण सेवा समिति किसानों एवं मजदूरों के अधिकारों और सामाजिक कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
किसान मजदूर कल्याण सेवा समिति के कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस
