रकम मांगने पर गुलाटी गैंग ने दी हत्या-घर जलाने की धमकी, रकम दोगुनी का झांसा देकर ठगी

फरीदपुर, बरेली। कन्हैया गुलाटी के खिलाफ सुभाषनगर व फरीदपुर थाने में दो अन्य मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। सुभाषनगर में निवेशकों से 75 लाख की ठगी के बाद हत्या और घर जलाने की धमकी देने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, फरीदपुर थाने में कैनविज कॉलोनी में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर ठगी की गई। यह रिपोर्ट मढ़ीनाथ निवासी मोहित शर्मा ने कन्हैया गुलाटी, जगतपाल, सुरेश कुशवाहा और गोपाल गुलाटी के खिलाफ लिखाई है। आरोप है कि नवंबर 2014 में भारी रिटर्न का झांसा देकर उन्हें फंसाया गया। फिर उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर 75 लाख रुपये निवेश किए। किसी ने कर्ज लिया तो किसी ने जेवर गिरवीं रखकर यह रकम जुटाई। जुलाई 2025 में उन्होंने रकम मांगी तो आरोपियों ने इनकार कर दिया और गालीगलौज कर जान से मारने व घर जलाने की धमकी दी। इस पर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। वही फरीदपुर मे अशोकनगर निवासी रामआसरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामआसरे ने बताया कि चंडीगढ़ में विद्युत विभाग में कार्यरत उनके दामाद रामपुर में शाहबाद के मीरापुर निवासी रामवीर ने 20 नवंबर 2014 को फरीदपुर के हृदयपुर अंधरपुरा स्थित कैनविज कॉलोनी में 102 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। कॉलोनी के मालिक कन्हैया गुलाटी, कर्मचारी अमित महेंदू और गुरुदेव पाठक ने दो साल के अंदर कॉलोनी को पूरी तरह से विकसित करने का झांसा दिया। पांच साल में कॉलोनी विकसित न कर पाने की दशा में दोगुनी राशि वापस करने की 100 के स्टांप पर लिखित सहमति दी। वे लोग कॉलोनी विकसित होने का इंतजार कर रहे थे और इसी बीच बीडीए ने उसे ध्वस्त कर दिया। रामवीर के साथ अन्य लोगों ने भी प्लाट खरीदे थे। उनको भी प्लाट पर कब्जा नही मिला। उन लोगों ने कॉलोनी में प्लाट के नाम पर ली गई रकम को वापस लेने की कोशिश की तो कन्हैया गुलाटी और उसके कर्मचारी नहीं मिलें। इस पर उन्होंने फरीदपुर थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *