शिक्षण संस्थानों मे मनाई सुभाष चंद बोस की जयंती, स्कूलों मे देशभक्ति से ओतप्रोत हुए कार्यक्रम

बरेली देहात। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर स्कूलों में पराक्रम दिवस के रूप मे मनाया गया। छात्रों ने निबंध लेखन, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिताएं, क्विज, पोस्टर मेकिंग जैसे नाटक व कविता पाठ के माध्यम से नेताजी के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति की भावना को याद किया गया। तहसील मीरगंज के राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मॉकड्रिल (आपदा बचाव संबंधी) के विभिन्न बिंदुओं की भी जानकारी दी गई, कार्यक्रम में डॉ. शिव प्रताप सिंह डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. आनंद कुमार वीरेंद्र शर्मा आदि शिक्षक रहे। अनुबिस ग्रुप में सरस्वती ऑफ इंस्टीट्यूशन में पूजन हुआ। कार्यक्रम में समूह के सभी संस्थानों के समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूजन कार्यक्रम के बाद सभी के लिए खिचड़ी भोज किया गया। स्वामी दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परौरा में सुभाष चंद्र बोस की जयंती व बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किए व छात्रों द्वारा रंगोली बनाई जिसमे दृष्टि पाराशरी अंकित गंगवार अंशिका का ग्रुप प्रथम आया। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गंगवार ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बारे में बताया। कार्यक्रम में पंकज गंगवार ने बसंत पंचमी के महत्व को समझाया। प्रबंधक डॉ सत्यवीर गंगवार ने सुभाष चंद्र बोस के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद किया। इस दौरान प्रधानाचार्य आदेश पाल गंगवार, राजेश गंगवार, अनुज, रेवतीनंदन यदुवंशी, लाल बहादुर गंगवार, लक्ष्मण स्वरूप, महिपाल गंगवार, दिनेश गंगवार आदि रहे। वही फतेहगंज पश्चिमी के प्राइवेट व बेसिक स्कूलों मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। प्राथमिक विद्यालय चिटौली मे छात्रों ने निबंध लेखन, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिताएं, क्विज, पोस्टर मेकिंग जैसे नाटक व कविता पाठ के माध्यम से नेताजी के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति की भावना को याद किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *