बरेली -आज दिनांक 23 जनवरी को विष्णु इंटर कॉलेज बरेली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने उनकी छायाचित्रण फोटो पर माल्यार्पण किया।
संचालन श्री सर्वेश पांडे ने किया । प्रधानाचार्य ने अपने शब्दों में कहा जिस प्रकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने “जय हिंद” का नारा देकर आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना की, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय है। नेताजी ने देश की आज़ादी के लिए जो स्वप्न देखा, उसे साकार करने हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। सर्वेश पांडे ने कहा राष्ट्र के प्रति उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज के युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। यह हम सभी देशवासियों का सौभाग्य है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान नेता का जन्म भारत भूमि पर हुआ। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी और सबसे साहसी नेताओं में से एक थे।
शिक्षक शिक्षिकाएं एवंछात्र ने छायाचित्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षक आए एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
– बरेली से पी के शर्मा
