भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे घर के सामने बने नाले के पास खेलते समय डेढ़ वर्ष का मासूम उसमे गिर गया। परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मां ने प्रधान के पति और रोजगार सेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भोजीपुरा के मोहम्मदपुर ठाकुरान निवासी जितेंद्र के घर के सामने जल निकासी को प्रधान ने नाले का निर्माण कराया है। गुरुवार दोपहर दो बजे जितेंद्र का डेढ़ वर्षीय बेटा प्रयाग अन्य बच्चों के साथ वहां खेल रहा था। इसी दौरान प्रयाग खुले नाले मे गिर गया। परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को नाले से निकाला। वे लोग उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मां ने तहरीर मे आरोप लगाया कि प्रधान के पति रामकिशोर गंगवार और रोजगार सेवक द्वारा घर के सामने अवैध तरीके से नाले का निर्माण कराया है। वही भोजीपुरा इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
