बरेली। शहर मे बड़े पैमाने पर मिलावटी तेल खपाया जा रहा है। इस खेल में जिले में स्थित तेल फैक्ट्रियों के साथ बड़े कारोबारी भी शामिल हैं। नेपाल और कानपुर से मंगाकर बेचे जा रहे तेल में बड़ी मात्रा में मिलावट होने का शक गहराता जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने गुरुवार को बारादरी पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग की तो ई-रिक्शा से सप्लाई किए जा रहे रिफाइंड तेल के 10 प्लास्टिक ड्रम जब्त कर लिये। तेल में मिलावट की आशंका जताई गयी है। तेल के दो नमूने भरने के बाद 408 किलोग्राम जब्त कर लिया। साथ ही बिक्री पर रोक लगा दी। दरअसल, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर नई बस्ती स्थित लाल चंद एग्रो ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड से तेल ई-रिक्शा के जरिये करगैना में ज्ञान प्रकाश साहू के यहां बिक्री के लिए भेजा जा रहा था। नगर मजिस्ट्रेट की सूचना पर एफएसडीए के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सचान व इंद्रजीत ने बारादरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा को रोक लिया। जांच के दौरान ई-रिक्शा में 10 ड्रम तेल से भरे मिले। चालक ने बताया कि यह तेल करगैना में ज्ञान प्रकाश साहू के यहां लेकर जा रहा था। मामला संदिग्ध लगने पर एफएसडीए टीम ने लाल चंद एग्रो ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामी राधेश्याम भाटिया को मौके पर बुलाया। उन्होंने दावा किया कि यह रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल कानपुर के रनिया स्थित वैभव एडिबल्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा है, इसके बिल भी प्रस्तुत किए। गुणवत्ता को लेकर संदेह होने पर टीम ने 410 किलो तेल में से सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। साथ ही 408 किलो तेल सीज कर उसकी बिक्री पर रोक लगा दी। एफएसडीए की कार्रवाई से अन्य तेल कारोबारियों में खलबली मच गयी।।
बरेली से कपिल यादव
