फरीदपुर, बरेली। सिविल न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पाल सिंह यादव और महासचिव रजनीश कश्यप बुधवार को वकीलों के साथ कोर्ट के गेट पर धरना दिया। बार अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अधिवक्ताओं और उनके परिवार के लोगों की हत्या की जा रही है। उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नही उठाए गए है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद है। अधिवक्ता मनोज कुमार के भाई योगेश की हत्या मे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके औपचारिकता निभा दी, जबकि अन्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। वे परिवार पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने अन्य आरोपियों की शीघ्र गिफ्तारी, पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजा और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। कई घंटे प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मल्लिका नैन को सौंपा।।
बरेली से कपिल यादव
