फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे एलएलबी छात्र की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी सुमित को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद किए। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। फरीदपुर के नवादा बिलसंडी गांव में रहने वाले 20 वर्षीय विधि छात्र योगेश यादव के परिवार की प्रधान रामरहीस यादव से कई वर्षों से रंजिश चल रही थी। सोमवार को घर के पास रामरहीस ने परिवारवालों के साथ योगेश को घेरकर मारपीट करने के बाद गोली मार दी थी। पेट में गोली पर अस्पताल ले जाते समय योगेश ने दम तोड़ दिया था। योगेश के भाई मनोज ने ग्राम प्रधान रामरहीस, उनके भाई रामौतार, भतीजे सुमित, राम खिलाड़ी और पीके के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने सुमित को कोर्ट मे पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया कि मोबाइल की किस्त को लेकर योगेश का पीके से झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में पीके और उनके भाई सुमित ने योगेश को घेरकर गोली मार दी।।
बरेली से कपिल यादव
