आंवला, अलीगंज, बरेली। जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र मे मौसेरे भाई के साथ कपड़ों की खरीदारी करने जा रहे युवक की गैनी मार्ग पर खतरनाक मोड़ ने जान ले ली जबकि उसका मौसेरा भाई गंभीर घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी बाइक से गैनी मोड़ पर मुड़ रही थी तभी अचानक सामने ट्रक आ गया। घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आंवला क्षेत्र के गांव धनेती पक्की कुइयां निवासी 20 वर्षीय अंशु अपने मौसेरे भाई मुकेश के साथ बाइक से कपड़े खरीदने अलीगंज जा रहे थे। वे नौगांवा होते हुए अलीगंज कर्बला के सामने गैनी मार्ग पर स्थित मोड़ पर पहुंचे, सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। ग्रामीणों का कहना है कि इस खतरनाक मोड़ पर आए दिन हादसे होते है। इसे लेकर कई बार लोग प्रशासन से शिकायत कर चुके है लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मुकेश को अस्पताल भिजवाया।।
बरेली से कपिल यादव
