बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के राधेश्याम इंक्लेव मे डॉक्टर के घर काम करने वाली युवती का शव फंदे से लटका मिला। घटना बुधवार की है। घरवालों ने फंदे से लटका शव देखा तो उसे उतारा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। मृतका के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की मौत के कारण के बारे मे अभी पुलिस को परिजनों के आने का इंतजार है। राधेश्याम इंक्लेव में डॉ. विक्रम पत्नी मनील के साथ रहते है। उनके यहां बीते पांच साल से बदायूं के दातागंज के रहने वाले वेदराम की 23 वर्षीया बेटी निधि घरेलू काम करती थी। बुधवार को घरवाले अपने-अपने काम मे व्यस्त थे। दोपहर मे मीनल किसी काम से ऊपरी मंजिल पर गई तो देखा कमरे मे नायलान की रस्सी से बने फंदे से निधि लटक रही थी। उन्होंने शोर मचाया तो लोग जुट गए। घरवालों ने उसे फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। बारादरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम ने भी छानबीन की। शुरूआती जांच मे पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पायेगा। इंस्पेक्टर बारादरी ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
