बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सोमवार को हरुनगला में शराब कारोवरी की अवैध कालोनी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह कालोनी छह हजार बीधा क्षेत्रफल पर विकसित की जा रही थी। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मॉनकंडन ने बताया कि थाना बारादरी के हरुनगला में मनोज जायसवाल की ओर से करीब छह हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क, साइट ऑफिस, नाली और बाउंड्री वॉल आदि का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने संयुक्त सचिव दीपक कुमार और विशेष कार्याधिकारी अनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की। विशेष कार्याधिकारी अजित सिंह ने बताया कि निर्माण, प्लॉटिंग करने से पूर्व बरेली विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण कराना अवैध है। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता सीताराम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बीडीए वीसी ने कहा कि विना स्वीकृत मानचित्र के किया गया निर्माण अवैध माना जाएगा और इसे ध्वस्त किया जा सकता है।।
बरेली से कपिल यादव
