बरेली। कैनविज कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी पर ठगी के दो और मुकदमे बारादरी थाने मे दर्ज किए गए है। पीडित ने निवेश का झांसा देकर 20 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद बारादरी पुलिस ने कार्रवाई की है। निवेशकों को कुछ माह तक पैसा लगाने के बाद लाभ दिया गया। इसके बाद कंपनी ने पैसा देना बंद किया तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। हिम्मतपुर ताहरपुर निवासी अजय कुमार मौर्य ने बताया कि पिता की मौत के बाद कर्ज निपटाने के लिए उसने अपनी जमीन 6 लाख रुपये में बेची थी। तभी उसके मामा राहुल उर्फ रूप लाल निवासी सराय तत्फी ने कहा कि वह 13 साल से कैनविन कंपनी में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी मूलधन का 5 प्रतिशत लोन देती है। मैने भी कंपनी में जुड़कर अपना सारा कर्जा निकाल दिया है। अब हर माह वह लाखों रुपये कमा रहे है। उसका पैसा भी वह कंपनी मे 5 प्रतिशत के लाभ पर लगवा देंगे। मामा के कहने पर उसने एक लाख रुपये पहली बार मे दे दिए। इसके बाद उसे डीडीपुरम स्थित कैनविज के आफिस मे ले जाया गया। जहां पर उसकी मुलाकात जगतपाल सिंह मौर्य और उसके बेटे दर्शन लाल मौर्य से कराई गई। उन्होंने बताया कि अगर वह अपने नीचे परिवार या अन्य लोगों को जोड़ेंगे तो 2 प्रतिशत अलग से लाभ मिलेगा। इसके बाद उसने अपनी मां के 25 हजार, बड़ी बहन के एक लाख रुपये मिलाकर कुल 3 लाख रुपये नगद दे दिए। इसके बाद अन्य मिलने वाले और रिश्तेदारों के 16 लाख रुपये समेत कुल 19 लाख रुपये लगवा दिए। कुछ माह तक सभी के खाते मे पैसे आए लेकिन बाद मे कंपनी ने पैसा देना बंद कर दिया। वही जमीन के बाकी बचे हुए ढाई लाख रुपये जमा कराकर एक कार लोन पर दिलवा दी। गाड़ी की चार माह से किश्त टूट जाने के बाद लोन और गाड़ी के पैसे मांग लिए। पीड़ित ने कंपनी और उसके कर्मचारियों से पीड़ित होकर खुदखुशी करने का फैसला किया लेकिन लोगों ने किसी तरह से उसे समझाया। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने कन्हैया गुलाटी, जगतपाल सिंह मौर्य, रुपलाल उर्फ राहुल मौर्य, उर्मिला, होमगार्ड नरेश मौर्य, पुष्पेन्द्र, दर्शनलाल मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही दूसरा मुकदमा बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर निवासी शिवकुमार ने बताया कि वह सिटी स्टेशन रोड स्थित होटल मे वेटर का काम करता है। होटल में कैनविज कंपनी के लोग रोजाना आते थे। इससे उसकी जान पहचान कंपनी के लोगों से हो गई। उन्होंने उसे बड़े-बड़े सपने दिखाकर कंपनी में पैसा लगाने को कहा। उसने 50 हजार रुपये कंपनी मे लगा दिए। तीन माह तक उसके खाते मे 2375 रुपये आए लेकिन बाद मे पैसे आना बंद हो गए। कंपनी के लोगों को फोन किया तो सभी के फोन बंद आने लगे। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत के बाद एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने कन्हैया गुलाटी, जगतपाल सिंह मौर्य, होमगार्ड नरेश मौर्य, होमगार्ड परदेश मिश्रा, ज्योति मिश्रा, पुष्पेन्द्र उर्फ सोनू चन्द्र, सत्यप्रकाश, राहुल मौर्य उर्फ रूप लाल, ओपी मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।।
बरेली से कपिल यादव
