बरेली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल की प्रदेश कार्य समिति ने बैठक कर उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद समस्याओं का निराकरण कराने के लिए सीएम को संबोधित ज्ञापन वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार को सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि जीएसटी विभाग की ओर से अनावश्यक नोटिस देकर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बाजारों में सर्वे-छापों के नाम पर व्यापारियों से वसूली की जा रही है। संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी और जिला महामंत्री अंकुर सक्सेना ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि नगर निगम की ओर से गृहकर, जलकर और सम्पत्तिकर के गलत बिल व्यापारियों को भेजे जा रहे हैं। शिकायत पर निस्तारण नहीं हो रहा। इसके साथ ही व्यापारियों ने शासन से मांग की है कि शर्राफा व्यापारियों को प्राथमिकता के अधार पर शस्त्र लाइसेंस निर्गत किये जाएं। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की सभी जनपदो में नियमित बैठक हों। व्यापार एवं उद्योग बंधु की बैठक मे दिए गए निर्देशों का समय से क्रियान्वयन हो। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की नियमित मासिक बैठक आयोजित, प्रदेश के व्यापारियों को 10 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाये और 60 वर्ष की आयु के उपरान्त व्यापारी पेंशन दी जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला महामंत्री अंकुर किशोर सक्सेना, पवन निहलानी, सिराज अली, मनीष रस्तोगी, पराग रस्तोगी, विरेंद्र देवल, मुकेश सिंह, अरूण कुमार भसीन, शिव कुमार अग्रवाल, संजय आनन्द, संजय गर्ग, पवन निहलानी, अभय अग्रवाल, सुधीर गोयल, राज गोपाल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
