पंचायत चुनाव को लेकर एक माह बाद आया सिर, मूंछ मुंडवाने का वीडियो

नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र में दबंगों ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ अमानवीय सलूक किया। आरोपियों ने उसका सिर मुंडवाया और कैंची से मूंछ काट दी। इतना ही नही उसके चेहरे पर कीचड़ भी पोती। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसकी पिटाई भी की। पीड़ित की तहरीर पर नवाबगंज थाना पुलिस ने तीन नामजद और चार-पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। दलित युवक का सिर मुंडवाकर उसे गांव से निकालने की घटना का वीडियो एक महीने बाद वायरल होने के पीछे प्रधानी के चुनाव की राजनीति बताई जा रही है। ये वीडियो एक महीने पहले घटना के समय ग्रामीणों ने बनाए थे लेकिन इन्हें वायरल नही किया गया। अब जैसे ही ग्राम पंचायत चुनाव का समय करीब आया तो विरोधियों को ठिकाने लगाने के मकसद का इनका प्रयोग किया गया। ग्रामीण के मुताबिक पप्पू दिवाकर पूर्व प्रधान चंद्रसेन के घर मे रहकर तंत्र क्रिया करता था। इस खेल मे पूर्व प्रधान भी उसका साझेदार था। पप्पू महिलाओं को संतान प्राप्ति का झांसा देकर तंत्र क्रिया के नाम पर उनसे रकम ऐंठता था। क्षेत्र के कई गांवों की महिलाएं उसके पास संतान प्राप्ति के लालच मे तंत्र क्रियाएं कराने आती थी। इससे उसने लाखों रुपये एकत्र किए थे। इसी रकम मे से 3.5 लाख रुपये उसने पूर्व प्रधान चंद्रसेन को ट्रैक्टर खरीदने के लिए दिए थे। जब अपने रुपये वापस मांगे तो चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और गोधनलाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्द कहे। ग्रामीणों के सामने उसे बेइज्जत किया। आरोपियों ने उसका सिर मुंडवाया। मूंछे और भौं के बाल भी काट दिए। इसके बाद उसके चेहरे पर कीचड़ पोत दी। लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व प्रधान के घर रहने के दौरान पप्पू की एक युवती से नजदीकियां हो गई। यह मामला खुला तो लोग आक्रोशित हो गए। पूर्व प्रधान पर भी ग्रामीणों ने दबाव बनाया और फिर उसकी पिटाई के बाद सिर, भौं और मूंछ मुंडवाने के बाद चेहरे पर कालिख पोतकर गांव से निकाल दिया गया। उस समय उसे दी गई सजा से सभी ग्रामीण संतुष्ट थे। कुछ ग्रामीणों ने घटना का वीडियो भी बनाया, लेकिन सबकी सहमति होने के चलते वायरल नही किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *