बरेली। जनपद मे मतदाता सूचियों के एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) अभियान के विशेष दिन रविवार को जिले का लगभग हर बूथ मतदाताओं से गुलजार रहा। इस दौरान देखने में आया कि मतदाता सूची में त्रुटियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कहीं मतदाताओं के नाम या पिता-पति के नाम में त्रुटियां है या फिर उनकी आयु और लिंग मे भेद कर दिया गया है। कई बूथ ऐसे देखने को मिले है। जहां बीएलओ मौजूद नही मिले या फिर उनके नात-रिश्तेदार मतदाता सूची में नाम घटाते-बढ़ाते मिले। साथ ही नए वोट बनवाने के लिए करीब 20 हजार फार्म भरे गए। बूथों पर फॉर्म 6 और फॉर्म 8 भरने का डाटा एकत्र किया जा रहा है। वहीं, जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कई बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। तहसील सदर स्थित बीआरसी केंद्र का निरीक्षण किया। डीएम ने एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, ग्राम पंचायत सचिवालय करगैना, सेवायोजन कार्यालय, तहसील सदर और जोगी नवादा स्थित पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज में हो रहे एसआईआर के संबंध में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदाताओं ने अपने बूथों पर पहुंचकर अपनी वोटर लिस्ट में नाम और विवरण की जांच की। डीएम ने उपस्थित लोगों को अवगत कराया कि 1 जनवरी 2026 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नवयुवा या ऐसे अर्ह मतदाता जिनका नाम निर्वाचक नामावली में शामिल नही हुआ है। वे अपना नाम निर्वाचक नामावली मे शामिल करने के लिए बीएलओ से निर्धारित प्रारूप-6 प्राप्त कर अपना आवेदन कर सकते है। बूथ 218 की बीएलओ सलमा ने बताया कि उनके क्षेत्र में कम पढ़े-लिखे लोगों की संख्या अधिक है। जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिए लोगों के पास हाईस्कूल की मार्कशीट नहीं है। इस बूथ पर आईं तकदीरन ने बताया कि उनका वोट मतदाता सूची में नहीं है, जबकि पति सगीर का वोट है। बीएलओ सलमा ने बताया कि तकदीरन ने दस्तावेज के नाम पर केवल आधार कार्ड की छायाप्रति दी है। वर्ष 2003 की मतदाता सूची मे भी तकदीरन का कोई लिंक नहीं मिल रहा है।।
बरेली से कपिल यादव
