बिहार- वैशाली(हाजीपुर) जिले के सहदेई ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो बिभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 58.950 लीटर बिदेशी शराब के साथ दो कारोवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जिसमें शराब माफियाओ का अड्डा माने जाने वाला सरायधनेश के मंगल हाट से मो0 अजीम जिनके यहाँ से रॉयल चैलेंज 375 ml = 9, रॉयल स्टेज 375ml=12, रॉयल स्टेज 180ml=164, रॉयल स्टेज 750ml=12 बोतल एवं प्लास्टिक जार में खुला बिदेशी शराब 12 लीटर बरामद किया। साथ ही दुबहा निवासी रामेश्वर राय के यहाँ से रॉयल स्टेज 180ml=1, 375ml=1 बरामद किया। सहदेई प्रखंड क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है कि आखिर शराब बंदी के बाद इतनी ज्यादा मात्रा में शराब आ कहाँ से रहा है। इस से तो सरकार के शराब बंदी का नाकामी का पोल खुल गया है। सहदेई ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि बहुत जल्द सहदेई ओपी क्षेत्र के शराब कारोबारी सलाखें के पीछे नजर आयेंगे।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार