मध्यप्रदेश/शाजापुर- बुधवार को जिला सहकारी बैंक की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। आसपास के किसानों के चेहरे पर परेशानियां मंडरा रही हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून को गेहूं खरीद का बोनस 265 रुपए किसानों के खातों में डाल दिया है, इसके बाद से किसान बैंक के लगातार चक्कर काट रहे हैं। किसानों को सता रही ये चिंता किसानों को चिंता सता रही कि अगर बारिश हो गई, तो हम बोवनी करने में व्यस्त हो जाएंगे। हकाई-जुताई, बीज, खाद लाने के भी पैसे नहीं हैं। वहीं 11 जून से सहकारी बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं। जिसके कारण बैंक में आए हुए बोनस के रुपए निकालने में परेशान होना पड़ रहा है। गांव से आए किसानों को बैंक बंद मिली तो सबके चेहरों पर परेशानियां मंडराने लगीं।
-गौरव व्यास ,शाजापुर,मध्यप्रदेश