मीरजापुर के देहात कोतवाली शहर कोतवाली व स्वाट टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।जिसमें 20000 के इनामी अंतरप्रांतीय शातिर आरोपी को मंगलवार को पड़री थाना क्षेत्र के दोमुंहीआ मोड़ के पास से दोपहर में लगभग 1:30 बजे गिरफ्तार कर बुधवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में दोपहर 12:30 बजे क्षेत्राधिकारी नगर की मौजूदगी में पत्रकारों के समक्ष पेश किया गया । गिरफ्तार हुए आरोपियों पर किए गए अपराध पर विस्तृत प्रकाश डाला और पकड़े गए आरोपियों में पड़री थाना क्षेत्र भरपुरा ग्राम का लल्लू उर्फ सुनील दुबे पुत्र श्यामलाल व उसका सहयोगी हरिश्चंद्र गोड़ उर्फ चंदा पुत्र अल्लू गोड़ शामिल है। क्षेत्राधिकारी के अनुसार पत्रकारों से बातचीत में बताया की गत 21 मई को शहर कोतवाली क्षेत्र के यूनियन बैंक से स्प्लेंडर गाड़ी की डिक्की से रामबाग पेट्रोल पंप से ₹100000 चोरी करना स्वीकार किया है ।गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर नई दिल्ली में 379 जबलपुर जीआरपी में 379 420 व पड़री थाना क्षेत्र में 323 के 4 व332 के एक 504 के4 व 506 के तीन 427 के दो इसके अलावा 452 373 511 तथा चुनार कोतवाली में 379 411 तथा पडरी थाने में उत्तर प्रदेश गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है ।पकड़े गए आरोपियों के पास से 10 किलो नाजायज गाजा 6920 रुपए व एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर यूपी 63 एडी 5524 को बरामद किया गया है इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी मे देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक साजिद सिद्दीकी शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव स्वाट टीम के उप निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह देहात कोतवाली के उप निरीक्षक शाहिद खान स्वाट टीम के कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह वीरेंद्र सरोज संदीप राय राज सिंह राणा जय प्रकाश यादव रवि सेन सिंह अशरफ तथा कांस्टेबल रजनीश सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट