संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी

आजमगढ़ – रौनापार थाना क्षेत्र के अराजी अजगरा मसर्की अभन्न पट्टी गांव निवासिनी एक 23 वर्षीय विवाहिता ने बुधवार की दोपहर में सदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतका गुड्डी देवी 23 पत्नी लालमन पटेल संदिग्ध परिस्थितियों में दिन में एक बजे अपने साड़ी को गले में लपेटकर पंखे के हुक से झूल गई थी। कमरे बंद करके अंदर से कुंडी लगा कर रखी थी देर शाम परिजनों को शक होने पर आवाज देने पर बुलाने पर दरवाजा नहीं जब खोला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर जा कर देखा तो फांसी लगाकर गुड्डी देवी मर चुकी थी। इसके बाद रौनापार पुलिस मौके पर पहुंची। एक वर्ष पूर्व विवाहिता की शादी हुई थी। जिसका मायका जमीन बेलकुंडा मैं है। पिता नारायण पटेल पेशे से किसान हैं। पति लालमन दस दिन पूर्व सूरत बाहर कमाने गया था । अभी कोई लड़का नहीं है। थानाध्यक्ष रौनापार विकास पांडेय ने बताया कि घटना देर शाम को पता चली मौके पर हमारे पुलिसकर्मी गए थे लाश कोथाने में रखे हैं पंचनामा करके पीएम के लिए भेजेंगे

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *