सिरसा जागीर मे झोपड़ी में बंधी पड़िया को ले गया जंगली जानवर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव मे झोपड़ी मे बंधी पड़िया को रात मे किसी वन्यजीव ने निवाला बना लिया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच की। फतेहगंज पश्चिमी के गांव सिरसा जागीर निवासी नत्थू लाल ने शुक्रवार शाम झोपड़ी मे पड़िया और बकरी आदि पशु बांधकर घर मे सो गए। रात मे कोई जंगली जानवर झोपड़ी मे घुस गया। उसने पड़िया को निवाला बना लिया। शनिवार सुबह परिजन पशुओं को चारा डालने पहुंचे तो पड़िया के अवशेष पड़े थे। गांव मे चर्चा फैलने पर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए। प्रधान अनुज सिंह ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। इस पर रेंजर संतोष कुमार मठपाल टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने झोपड़ी और उसके आसपास वन्यजीव के पगचिह्न तलाश किए। टीम ने बाघ व तेंदुए के पगचिह्न न मिलने का दावा किया है। रेंजर संतोष कुमार ने बताया कि झोपड़ी आसपास पगचिह्न सियार और जंगली कुत्तों के है। प्रथम दृष्टया यह हमला सियार या जंगली कुत्तों द्वारा किया प्रतीत होता है। नत्थूलाल की पत्नी रामबेटी ने बताया कि रात में 11 बजे तक सभी पशु सुरक्षित थे। इसके बाद किसी समय जंगली जानवर ने झोपड़ी मे घुसकर शिकार किया। वन विभाग ने ग्रामीणों को अफवाहों पर ध्यान न देकर रात मे सतर्कता बरतने की अपील की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *