बरेली। मोटा मुनाफा मिलने का लालच देकर 800 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले कैनविज कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी के खिलाफ अब शिकंजा कसने लगा है। अब तक उसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद डीआईजी अजयकुमार साहनी ने निर्देश दिया है कि गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर लगाया जाए। साथ ही कन्हैया गुलाटी की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। कैनविज कंपनी मे निवेश के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर कन्हैया गुलाटी ने कई शहरों में अपना जाल बिछाया था। अबइस गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद पीड़ित मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। बरेली में अब तक 35 मुकदमे दर्ज हो चुके है। वहीं शाहजहांपुर मे 2, झारखंड में 2 मुकदमे दर्ज हैं। अयोध्या और कासगंज में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने महाठग कन्हैया गुलाटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि कन्हैया गुलाटी की हिस्ट्रीशीट खोली जाए। साथ ही उसके और ठगी में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। वही कैनविज कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी के खिलाफ अब तक करोड़ों रुपये की ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। जिले के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं। पुलिस मान रही है कि अभी कई और लोग भी उसकी ठगी के शिकार हुए है, जिनके सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
