हरदोई- उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में कलेक्ट्रेट में उस समय हंगामा हो गया जब एक विवाहिता अपने प्रेमी संग शादी करने कचहरी पहुँच गयी। शादी की खबर विवाहिता के घर वालो को लग गयी जिसके बाद लड़की वालो ने मौके पर पहुंचकर उस वाहन को कचहरी में घेर लिया जिसमे युवक और उसकी विवाहित प्रेमिका बैठी थी। मायके पक्ष ने प्रेमी युवक को गाडी से उतारने का प्रयास किया तो प्रेमी ने असलहा तान दिया जिसके बाद काफी देर तक हंगामा के बाद पहुंची पुलिस सभी को पुलिस थाने ले गयी।
हंगामे की यह तस्वीरें शहर कोतवाली में कचहरी की है जहा गाडी के अंदर एक युवक और युवती बैठे है और लोगो की भीड़ गाडी को घेरे हुए है। दरअसल बिलग्राम कोतवाली के अलियापुर में खुशबीना नाम की युवती की शादी एक युवक से हुई थी। खशबीना ससुराल से मायके आयी और मायके से दो दिन पहले लापता हो गयी। आज खुशबीना के घर वालो को पता लगा की वो सलमान नाम के एक लड़के से शादी करने कलेक्ट्रेट गयी है। जिसके बाद मायके वालो ने कचहरी पहुंचकर दोनों को घेर लिए। जिस वाहन में दोनों आये थे वो एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख का था। हंगामा बढ़ता देख लड़के ने असलहा तान दिया जिसको लेकर असलहे पकड़ कर धींगामुश्ती होती रही। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने लेकर आयी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज़ करके दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है।