शाजापुर-जिले में प्याज की रिकॉर्डतोड़ आवक हो रही है लेकिन ज्यादा आवक होने के बीच महज तीन केंद्र ही होना किसानों को भारी पड़ रहा है। उन्हें प्याज बेचने के लिए मशक्कत करना पड़ रही है। खरीदी के 25 दिन बीतने के बावजूद आवक की गति थमने की बजाय तेज हो गई है। अब तक 3 लाख 11 हजार क्िवटल से ज्यादा प्याज की खरीदी जिले में की जा चुकी है। सबसे ज्यादा आवक जिले में शाजापुर केंद्र पर हुई है।
जिले में 7 हजार हेक्टेयर में प्याज की बुआई की गई थी। कम बारिश के बावजूद प्याज का बड़े पैमाने पर उत्पादन हुआ है लेकिन कुछ माह पहले आसमान पर पहुंच चुके प्याज के दाम लुढ़ककर फिर से औंधेमुंह गिर गए। ऐसे में शासन द्वारा भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत प्याज की खरीदी का फैसला किया गया। जिले में 16 मई से खरीदी की शुरुआत की गई। इसके बाद से किसानों में प्याज बेचने के लिए हा़ेड सी मच गई। प्रतिदिन हजारों क्विंटल प्याज की आवक हो रही है।
जिले के तीन केंद्रों पर इतनी खरीदी
जिले में प्याज विक्रय के लिए शाजापुर, शुजालपुर व पोलायकलां तीन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा आवक शाजापुर मंडी स्थित केंद्र में दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार शाजापुर में 1 लाख 68 हजार क्विंटल, शुजालपुर में 1 लाख 11 हजार क्विंटल व पोलायकलां में महज 20 हजार क्विंटल की आवक हुई है। इस तरह जिले में अब तक कुल 25 दिन में 3 लाख 11 हजार क्विंटल की खरीदी की जा चुकी है।
गौरव व्यास शाजापुर